31.1 C
New Delhi
June 8, 2023
अपराध क्षेत्रीय न्यूज़

ईंचागढ पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया

पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को किया जब्त।

 

 

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) ईंचागढ थाना क्षेत्र के मिलन चौक के पास ईंचागढ पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस को देख सभी ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के मालिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। मालुम हो की रात के अंधेरे में बालू माफिया जंगलों में बालू का अवैध भंडारण मर मोटी रकम कमा रही है। इस तरह के अवैध बालू के उत्खनन से सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व की चुना लग रहा है। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बालू घाटों से रात के अंधेरे में बालू माफिया के द्वारा अवैध बालू उत्खनन कर जमशेदपुर सहित कई क्षेत्रों में ऊंची दामों पर बालू बेची जा रही है। जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुक़सान हो रही है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण बालू माफिया के द्वारा इस तरह के अवैध बालू उत्खनन का कार्य बदस्तूर जारी है। मालुम हो की एक दिन पूर्व ही चौका में पुलिस के द्वारा अवैध बालू लदे हाईवा को जब्त किया है।

Related posts

जिप सदस्या प्रतिमा रानी मंडल के निदेश पर, दिव्यांगों को उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र पँहुचाया गया

आजाद ख़बर

बस के पलटने से 12 श्रमिक हुए घायल

विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक: मझगाँव

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक