24.1 C
New Delhi
April 25, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ पर्यावरण राज्य

बिजली करंट से हाथी की मौत, वन विभाग में हलचल

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान) मझगांव

बिजली करंट से हाथी की मौत, नींद से जागा वन विभाग…

मझगाँव: मंझारी थाना क्षेत्र के रंकुई गाँव में रविवार की रात बिजली करंट से हाथी की मौत हो गई। हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग रेस हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम हाथी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रहे थे । घटना के संबंध में बताया जाता है कि के रंकुई गांव को दिया गया सप्लाई के बिजली के चपेट में आकर नर हाथी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रविवार रात लगभग 1:00 बजे झुंड में से एक हाथी आगे निकल लिया है और झूमता हुआ 11000 बोल्ट के तार के चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पंगा पंचायत के अंतर्गत गांव में हुई इस हाथी की दर्दनाक घटना को लेकर सुबह ही डी एफ ओ और मंझारी के थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचा हाथी को पोस्टमार्टम और दफनाने का प्रक्रिया आरम्भ करते हुए ग्रामीण मुंडा की सहमति पर हाथी को दफनाने का प्रयास जारी है। जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर हाथी की मौत हो गई वह जगह पूजा स्थल या देशा उली के नाम से जाने जाते हैं । ग्रामीणों के द्वारा बारंबार बिजली विभाग से शिकायत करने के बावजूद भी 11000 के इस बिजली तार को दुरुस्त नहीं किया गया जिससे झूलता हुआ तार की चपेट में वह नर हाथी मारा गया। इससे पूर्व भी गांव के एक बच्ची को भी उसी स्थान पर लकड़ी चुनने के कर्म पर उसी तार की चपेट में आते बाल-बाल बची थी ।

ग्रामीणों ने बताया कि एक हाथी के मौत के बाद अब उसके सहयोगी हाथी खोजने गांव जरूर आएगे। उस दौरान गांव में काफी उत्पात मचा सकते है। हाथी के मौत के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।

Related posts

अमिताभ चटर्जी ने फिर से दीया मानवता का परिचय

चाण्डिल गोलचक्कर में प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था

आजाद ख़बर

मुख्य सड़क की पुलिया टुटने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक